मेरठ- एक बार फिर पैट्रोल-डीज़ल के दामों में वृद्धि हो गई है, पेट्रोल और डीज़ल पर दो रूपये एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ा दी गई है, जिससे उनके दामों में भी बढ़ोतरी हो गई है, सरकार ने इसका ऐलान किया है, इसके साथ ही एलपीजी सिलेंडर में भी 50 रूपये की बढ़ोतरी कर दी है, जिसके बाद एलपीजी सिलेंडर भी महंगा हो गया है, अभी कुछ दिन पहले ही एलपीजी सिलेंडर के दामों में गिरावट हुई थी।


 जिसके बाद अब सोमवार को दामों में फिर वृद्धि कर दी गई, हालांकि पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह का कहना है कि एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ने से पेट्रोल-डीज़ल के रिटेल दामों में कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन महंगाई को लेकर विपक्ष दलों के नेताओं की भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है और उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है।

Community Feedback