एंटरटेनमेंट डेस्क: मशहूर गायिका सोनू कक्कर ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया कि सबको चिंता और हैरानी में डाल दिया। दरअसल उन्होंने इंस्टाग्राम और एक्स X पर अपने भाई बहनों से रिश्ता खत्म करने की बात कही। हालांकि बाद में उस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया।

सोनू कक्कर ने पोस्ट में लिखा था, “गहरे दुख के साथ आप सभी को बता रही हूं कि अब मैं दो टैलेंटेड सुपरस्टार टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कर की बहन नहीं हूं। यह फैसला मैंने गहरे इमोशनल पेन के चलते लिया है। आज मैं बेहद निराश और टूट चुकी हूं।”

इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच हलचल मच गई है। लोग इस फैसले के पीछे की वजह जानने को उत्सुक हैं, लेकिन सोनू की तरफ से इस मामले में अभी तक कोई जवाब सामने सामने नहीं आया है। वहीं, नेहा और टोनी कक्कर ने भी इस पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, जिससे मामला और भी रहस्यमय बन गया है।

हमेशा से ही कि कक्कर परिवार को एकजुट और प्यार से भरा दिखाया जाता रहा है। तीनों भाई-बहन अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते नजर आते हैं और सोशल मीडिया या रिएलिटी शोज़ में भी आपसी प्यार और एक अच्छे बांड को दर्शाते रहे हैं। ऐसे में सोनू कक्कर की यह पोस्ट सभी के लिए चौंकाने वाली बात है।

हालांकि, पोस्ट को हटाना इस ओर भी इशारा करता है कि शायद यह भावनाओं में लिया गया एक जल्दबाज़ी का निर्णय था या फिर पारिवारिक मुद्दों को सोशल मीडिया पर शेयर करने का पछतावा उन्हें हुआ हो। जिसके बाद उन्होने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया हो। फिलहाल फैन्स को सिर्फ इंतजार है कि तीनों में से कोई एक सामने आकर सच्चाई साझा करे और इस पूरे मामले की सच्चाई बताये।

Community Feedback