पीएम स्कीम इंटर्नशीप योजना की लास्ट डेट नज़दीक़.. सुनहरे अवसर को न गंवाए, आज ही करें अप्लाई
एजुकेशन डेस्क- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 देश के युवाओं को कॉरपोरेट दुनिया में आने वाली चुनौतियों और काम का रियल-टाइम...
गाजियाबाद: गाजियाबाद टैक्सेशन बार एसोसिएशन ने शनिवार को राज्य कर विभाग भवन राजनगर, गाजियाबाद में एक स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान कैंप का आयोजन किया। इस सामाजिक पहल में एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता साथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने योगदान से इस कार्यक्रम को सफल बनाया।कैंप का उद्देश्य अधिवक्ता समुदाय और समाज के अन्य लोगों के स्वास्थ्य की जांच करना तथा रक्तदान के माध्यम से जरूरतमंदों की सहायता करना था।
इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने उपस्थित लोगों के स्वास्थ्य की जांच की, जिसमें रक्तचाप, शुगर, और अन्य आवश्यक जांचें शामिल थीं। इस रक्तदान कैंप में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। गाजियाबाद टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनीत त्यागी महामंत्री मधुकर गुप्ता ने इस आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "हमारा उद्देश्य न केवल अपने पेशे के माध्यम से समाज की सेवा करना है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए स्वास्थ्य और मानवता के लिए भी योगदान देना है। इस कैंप के माध्यम से हमने न केवल अपने समुदाय के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी, बल्कि रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में भी भाग लिया।"
एसोसिएशन ने इस आयोजन में सहयोग करने वाले सभी चिकित्सकों, स्वयंसेवकों, रक्तदान संगठनों और प्रतिभागियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर डॉक्टर लवीना महक, डॉ हर्ष शर्मा एवं अन्य डॉक्टरों के साथ अधिवक्ता पी एस उपाध्याय, वीपी नगर, नवीन मित्तल, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
Community Feedback