मेरठ -सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने अपनी जांच तेज़ कर दी है...मंगलवार को फॉरेंसिक टीम और मेरठ पुलिस एक बार फिर क्राइम स्पॉट पर पहुंची, जो ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में है, जिनका नेतृत्व एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन कर रहे थे, टीम एविडेंस कलेक्शन के लिए हत्या वाले घर पहुंची और घर को खोलते हुए अंदर दाखिल हुई, घंटों टीम घर के अंदर रही और कई साक्ष्य जुटाये, घर में अंदर रखी कई वस्तुओं को भी टीम सील कर अपने साथ ले गई। दरअसल सौरभ की निर्मम हत्या करने वाली मुस्कान और साहिल को सख्त सजा दिलाने के लिए मेरठ पुलिस हर साक्ष्य को इकठ्ठा करने में जुटी है, जिससे सभी साक्ष्यों को पुख्ता तरीके से कोर्ट में पेश किया जा सके, उधर सौरभ के परिजनों ने भी मुस्कान और साहिल को फांसी की सजा देने की मांग उठाई थी।

Tags:

Community Feedback