IPL 2025: बेंगलुरु ने लिया पंजाब से हार का बदला, 7 विकेट से मुक़ाबला जीता
स्पोर्ट्स डेस्क- बारिश से बधित मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पंजाब किंग्स के द्वारा एक शर्मनाक हार मिली थी।...
स्पोर्ट्स डेस्क- मुंबई इंडियंस से अमूमन ये बात संबंधित की जाती है कि वह धीमे स्टार्टर्स हैं यानि कि वह शुरुआत के कुछ मुक़ाबलों में थोड़े हल्के नज़र आते हैं लेकिन जैसे जैसे प्रतियोगिता आगे बढ़ती है वह फॉर्म में आ जाते हैं। कुछ इसी की झलकियां हमें सोमवार को हुए मुक़ाबले में देखने को मिली। पहले मुक़ाबले हारने के बाद कोलकाता के खिलाफ अपने तीसरे मुक़ाबले में गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने कोलकाता को महज़ 116 रन पर समेट दिया और फिर 12.5 ओवरों में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई अपना अगला मुक़ाबला 4 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ खेलेगी तो वहीं कोलकाता का अगला मुक़ाबला हैदराबाद के ख़िलाफ 3 अप्रैल को होगा।
कोलकाता की बल्लेबाज़ी हुई बुरी तरह फेल
कोलकाता का कोई भी बल्लेबाज़ अच्छी फॉर्म में नज़र में नहीं आया और सिर्फ दो बल्लेबाज़ ही 20 रन का आंकड़ा पार कर सके। बस अंगकृष रघुवंशी 26 और रमनदीप सिंह 22 ही कुछ फॉर्म में नज़र आए बाक़ि सारे बल्लेबाज़ संघर्ष करते नज़र आए। गेंदबाज़ी में अश्विनी कुमार ने अपने पहले ही मुक़ाबले में 4 बल्लेबाज़ों को चलता कर दिया। इस प्रदर्शन के लिए इन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। बांए हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने कोलकाता का बल्लेबाज़ों को बैक फुट पर रखा और किसी को भी हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। इनके अलावा दीपक चहर ने दो, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर, कप्तान हार्दिक पंड्या, मिचेल सेंटनर ने 1-1 विकेट लिया। कोलकाता की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और 16.2 ओवरों में 116 रनों पर सिमट गयी।
रायन रिकल्टन ने जड़ा आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक
लक्ष्य के पीछा करने उतरी मुंबई शुरुआत से ही आक्रामक नज़र आयी और कोलकाता के गेंदबाज़ों को दबाव में रखा। रायन रिकल्टन ने हर गेंदबाज़ को अटैक किया और 5 छक्के और 4 चौकों के साथ 41 गेंदो में 62 रनों की पारी खेली। रोहित शर्मा एक बार फिर जल्दी आउट हो गए, उन्होंने 13 रन बनाए। सुर्यकुमार यादव ने 9 गेंदों में 27 रन बनाए जिसके चलते मुंबई ने ये लक्ष्य 43 गेंद रहते हासिल कर लिया। गेंदबाज़ी में आंद्रे रसल ने दो विकेट लिए।
Community Feedback