meerut - जेल में सांसद अरुण गोविल ने मुस्कान और साहिल को बांटी रामायण, दोनों के चेहरे पर थी उदासी
मेरठ -सौरभ हत्याकांड में मेरठ जेल में बंद साहिल और मुस्कान रामायण पढ़ेंगे। मेरठ लोकसभा सीट से सांसद अरुण गोविल...
स्पोर्ट्स डेस्क- बारिश से बधित मुक़ाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पंजाब किंग्स के द्वारा एक शर्मनाक हार मिली थी। रविवार को हुए पहले मुक़ाबले में बेंगलुरु ने उसी हार का बदला ले लिया। विराट कोहली व देवदत्त पडिकल के शानदार अर्धशतकों के चलते बेंगलुरु ने 157 रनों का लक्ष्य 11 गेंद रहते हासिल कर लिया। फिल सॉल्ट को जल्दी खोने के बाद देवदत्त पडिकल ने तेज़ बल्लेबाज़ी की और 35 गेंदों में 61 रन बनाए।
विराट कोहली ने उनका बखूबी साथ दिया और पारी को एक छोर से संभाले रखा। विराट ने नाबाद 74 रन की पारी खेलकर टीम को सफलतापूर्वक लक्ष्य तक पहुंचा दिया। विराट की इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। पंजाब की ओर से हरप्रीत ब्रार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले बल्लेबाज़ी कर रही पंजाब के ओपनर्स ने उन्हें अच्छी शुरुआत दिलाई और 4 ओवर में स्कोर 42 रन कर दिया लेकिन प्रियांश आर्या के आउट होते ही पंजाब की गाड़ी पटरी से उतर गयी और गेंदबाज़ लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहे। जिसकी वजह से उनके बल्लेबाज़ हाथ नहीं खोल सके। पंजाब की ओर से सिर्फ प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह 30 रनों का आंकड़ा पार कर सके। बेंगलुरु की ओर से कृणाल पंड्या और सुयश शर्मा ने 2-2 व रोमारियो शेफर्ड ने 1 विकेट लिया। इस जीत के साथ बेंगलुरु 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। पंजाब इस हार के बाद चौथे स्थान पर खिसक गया है।
Community Feedback