गुजरात की टीम फिर से एक मजबूत स्क्वाड के साथ उतरने वाली है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम की कोशिश धमाकेदार शुरुआत करने की होगी। शुभमन गिल ने पिछले सीजन में अपनी कप्तानी से अच्छा प्रदर्शन किया था। उनकी शांत और समझदारी से भरी कप्तानी टीम के लिए एक मजबूत आधार बन सकती है। टीम के हेड कोच आशीष नेहरा ही हैं, असिस्टेंट कोच मैथ्यू वेड, आशीष कपूर, पार्थिव पटेल, नरेंद्र नेगी, नईम अमीन हैं। डायरक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलांकी हैं। गुजरात का पहला मैच पंजाब किंग्स के ख़िलाफ आज (25 मार्च) अहमदाबाद में खेला जा रहा है।कप्तान शुभमन गिल, जॉस बटलर और साई सुदर्शन इस टीम के टॉप तीन बल्लेबाज़ होने वाले हैं। यह इस प्रतियोगिता के सबसे मज़बूत टॉप तीन होंगे। यह सब पारी को संभालकर, बाद में तेज़ गति से रन बना सकते हैं। मिडल ऑर्डर को भार महिपाल लोमरोर, अनुज रावत और ग्लेन फिलिप्स संभालेंगे। फिनिशिंग में शाहरुख खान, राहुल तेवतिया और वॉशिंगटन सुंदर हाथ बटाएंगे। बैकअप में इनके पास शरफेन रदरफोर्ड और कुमार कुशाग्र मौजूद हैं। अहमदाबाद की पिच को देखते हुए इस टीम ने कई बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ो को शामिल किया है। मुहम्मद सिराज, कगिसो रबाडा, जेराल्ड कोटज़ी और प्रसिद्ध कृष्णा इनके स्टार्टर होंगे, जो कि इस तेज़ गेंदबाज़ी को बेहद घातक बनाता है। यह सब गेंदबाज़ अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं। बैकअप में इनके पास मानव सुथार, ईशांत शर्मा, गुर्नूर ब्रार, कुलवन्त खेजरोलिया के विकलप हैं। यह टीम अच्छे ऑलराउंडर्स से लैस है। राशिद खान इस ऑलराउंड अटैक की अग़ुवाई करेंगे जिसमें वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अरशद खान, निशान्त सिंधु, आर साई किशोर, जयंत यादव, करीम जनत और महिपाल लोमरोर होंगे। यह टीम को बहुत स्थिरता प्रदान करते हैं। लोअर ऑर्डर में कोई बड़ा नाम नहीं है। ऊपर के तीन विकेट जल्दी गिरते हैं तो मुश्किल आएगी। स्पिनर्स में बैकअप की कमीं है। जॉस बटलर की फॉर्म पिछले कुछ समय से बहुत खराब चल रही है। डेथ में गेंदबाज़ी अच्छी करनी होगी। सिराज और रबाडा का रिकॉर्ड डेथ में पिछले कुछ समय से बहुत खराब है।

Tags:

Community Feedback