गाजियाबाद- लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर के खिलाफ राष्ट्रीय जाट महासभा ने प्रदर्शन किया। जाट महासभा के बैनर तले बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर और मेरठ से गाजियाबाद पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे। महासभा के लोगों ने आरोप लगाया कि कलश यात्रा रोके जाने के दौरान विधायक ने लोनी थाना के प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मलिक का गला दबाने का प्रयास किया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जाट समाज से आने वाले अधिकारी के साथ बदसलूकी भी की गई। इसके लिए विधायक पर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में डीसीपी सिटी राजेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।

महासभा के अध्यक्ष सचिन सिरोही ने कहा कि नंदकिशोर गुर्जर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने अराजकता फैलाने का काम किया है। शामली निवासी हरेंद्र सिंह मलिक पुलिस अधिकारी के साथ जाट समाज के सम्मानित व्यक्ति भी है।

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि विधायक हरेंद्र मलिक का गला दबाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो आक्रोशित जाट समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा।

लोनी में रामकथा के आयोजन से पहले 20 मार्च को कलश यात्रा निकाली जा रही थी। इसकी अनुमति नहीं होने की वजह से पुलिस ने इसे रास्ते में रोक दिया। इस पर हंगामा हुआ। इसके बाद विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा था कि धक्का-मुक्की में उनके कपड़े फट गए। वहीं थाना प्रभारी हरेंद्र मलिक ने कहा था कि उनके साथ बदसलूकी की गई।

लोनी में कलश यात्रा रोकने के दौरान पुलिस और लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बीच हुए विवाद में राष्ट्रीय जाट महासभा (भारत) भी कूद पड़ी है। संगठन ने आरोप लगाया है कि लोनी विधायक ने लोनी थाना प्रभारी हरेंद्र मलिक का गला दबाया।

संगठन के जिला अध्यक्ष सुधीर चौधरी के नेतृत्व में डीसीपी से मिले प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि लोनी में कलश यात्रा रोके जाने पर विधायक नंदकिशोर भड़क गए और उन्होंने थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह मलिक का गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की।

Tags:

Community Feedback