ट्रक में जा घुसी एंबुलेंस के उड़े परखच्चे.. मरीज समेत दो की मौत
गाज़ियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर टोल प्लाजा के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। मरीज को लेकर मुजफ्फरनगर जा...
स्पोर्ट्स डेस्क- विश्व के सबसे कामयाब और बड़े खिलाड़ियों में शुमार होने वाले लियोनल मेस्सी 14 बाद भारत आ रहे हैं। वह अपनी अंतरराष्ट्रीय टीम अर्जेंटीना के साथ यहां एक प्रदर्शनी मुक़ाबला खेलेंगे। ये मुक़ाबला कोच्चि में होगा। केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीम ने पिछले साल नवंबर में इसकी घोषणा की थी। बुधवार को भारत में फुटबॉल के सहयोग और प्रचार के लिए अर्जेंटीना की टीम का आधिकारिक साझेदार एचएसबीसी इंडिया को बनाया गया। उनकी ओर से यह घोषणा हुई कि मुक़ाबले अक्तूबर में खेले जाएंगे। भारत में लियोनल मेस्सी की काफी फैन फौलोविंग और उम्मीद के इस दौरे पर उन्हें और उनकी टीम को लोगों से बहुत प्यार मिलेगा । इससे पहले मेस्सी साल 2011 में विश्व कप क्वालीफाइंग राउंड मैच खेलने के लिए भारत आए थे जहां अर्जेंटीना का मुक़ाबला वेनेजुएला से कोलकोता के सॉलट लेक स्टेडियम में हुआ था। यह मुक़ाबला अर्जेंटीना ने 1-0 से जीता था।
एचएसबीसी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा गया है,"इस साझेदारी के तहत दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी सहित अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम अक्टूबर 2025 में एक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी."
विज्ञप्ति के अनुसार,"अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (एएफए) और एचएसबीसी ने आज भारत और सिंगापुर के लिए एक साल की नई साझेदारी की है, जो 2026 विश्व कप क्वालीफिकेशन के अंतिम चरण के मैचों से पहले 2025 में प्रतिस्पर्धी सत्र को कवर करेगी."
Community Feedback