मेरठ- मवाना के मौहल्ला हीरालाल के तहसील बाईपास पर गुरुवार देर शाम घेर में भीषण आग लगने से पूरा घेर जलकर राख हो गया, जिसमें दो बछिया जलकर राख हो गई जबकि एक अन्य बछिया भी बुरी तरह झुलस गई है, दरअसल तहसील बाईपास पर रमेश का घेर है और इस घेर में वो अपने मवेशी बांधा करता है।


गुरुवार शाम अचानक से घेर के छप्पर में आग लग गई...देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और इस आग की चपेट में आकर घेर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, साथ ही दो बछियों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य बछिया भी बुरी तरह झुलस गई...रमेश ने बताया कि आगजनी से उसका लाखों रूपये का नुकसान हो गया है...मौहल्ले वालों ने आग लगती देख आनन फानन में पानी की बाल्टियां डालकर आग को बुझाया लेकिन तब तक आग सब कुछ जलाकर खाक कर चुकी थी, आगजनी के बाद महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल है।


Tags:

Community Feedback