बिजनौर: बिजनौर जिले के सहबाजपुर गांव में एक परिवार में कोहराम मच गया। 11 वर्षीय बच्ची सीढ़ियों से गिर गई और चिकित्सक के पास ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक बच्ची कक्षा सात में पढ़ती थी।

जिले के सहबाजपुर निवासी मुकेश की 11 वर्षीय बेटी माही पास के ही प्रकाश पब्लिक स्कूल में कक्षा सात की छात्रा थी। माही के अलावा मुकेश का एक बेटा है। परिजनों के अनुसार मंगलवार देर शाम माही जीने की सीढ़ियों से छत पर जा रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। माही को ऐसी हालत में देख परिजनों के होश उड़ गए। वह आनन-फानन उसे चिकित्सक के पास ले जा रहे थे कि रास्ते में ले जाते समय उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

नम आंखों के बीच परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार मुकेश मूलरूप से गांव भोजपुर के रहने वाले हैं, लेकिन काफी समय पहले वह परिवार के साथ सहबाजपुर में आकर रहने लगे थे। उधर, बच्ची की मौत से गांव में भी गम का माहौल बना हुआ है।

Tags:

Community Feedback