स्पोर्ट्स डेस्क- किसने सोचा होगा कि एक 14 साल का लड़का जिसने अभी तक घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेला राशिद खान, मोहम्मद सिराज व ईशांत शर्मा जैसे दिग्गज गेंदबाज़ों को ऐसे मार लगा सकता है। जी हां कुछ ऐसा ही हुआ राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाईटंस के मुक़ाबले में। गुजरात के द्वारा दिये गये 211 रनों के लक्ष्य को वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाज़ी से बेहद छोटा बना दिया। 35 गेंदों में शतक जड़कर वह आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे तेज़ शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए। साथ ही वह सबसे तेज़ शतक बनाने वाले भारतीय, एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय व सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए।


इस कारनामे के लिए वैभव को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने 38 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली, उनके साथी ओपनर यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 70 रन की पारी खेली और उनकी बखूबी साथ निभाया। कप्तान रियान पराग ने 16 गेंदों में नाबाद 32 रन की पारी खेलकर टीम को 25 गेंद रहते जीत दिला दी। गुजरात के लिए सिर्फ राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट लिया। अपना पहला मुक़ाबला खेल रहे करीम जनत सबसे महंगे रहे और एक ओवर में 30 रन दे डाले। गुजरात इस हार के साथ तीसरे स्थान पर आ गया हैं वहीं राजस्थान की 10 मुक़ाबलों में यह तीसरी जीत हैं और उनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीद अभी ज़िंदा हैं।


इससे पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 84 रनों की लाजवाब पारी खेली। उनका साथ साई सुदर्शन ने दिया जिन्होंने 39 रन बनाए। अंत के ओवरों में जॉस बटलर ने 26 गेंदों में 50 बनाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। राजस्थान के लिए महेश तीक्षणी ने 2 व संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट चटकाया।

Tags:

Community Feedback