गाजियाबाद- हमारे देश में दहेज कानूनी अपराध है, लेकिन बावजूद इसके आयदिन दहेज के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में गाजियाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां सगाई के वक्त युवक ने 51 लाख रूपए के दहेज को ठुकराकर समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मुरादनगर के भिक्कनपुर गांव के रहने वाले विश्वजीत सिंह की सगाई मुजफ्फरनगर के रहने वाले श्याम सिंह अहलावत की बेटी रूपा अहलावत के साथ रिश्ता तय हुआ था। सोमवार को दोनों की सगाई समारोह था। सगाई के वक्त लड़की पक्ष की ओर से शगुन के तौर पर 51 लाख विश्वजीत की गोद में रखे जा रहे थे, तभी उन्होंने पैसे लेने से इनकार कर दिया। हालांकि लड़की पक्ष की ओर से कई बार समझाने की कोशिश की गई, लेकिन विश्वजीत अपने फैंसले पर अडिग रहे। उन्होंने कहा कि हमें बेटी दे दी है और क्या चाहिए। परिवार के इस कदम से लड़की पक्ष के लोग काफी प्रभावित हुए और वहां जमकर तालियां बजीं।
उनके इस कदम की न केवल समारोह में मौजूद लोगों ने बल्कि पूरे क्षेत्र में जमकर सराहना की है। विश्वजीत ने अपने व्यवहार से यह स्पष्ट कर दिया कि विवाह जैसे पवित्र संबंध को पैसों से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। यह घटना समाज में दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा के खिलाफ एक प्रेरणादायक उदाहरण बनकर उभरी है, जो आने वाली पीढ़ियों को एक नई दिशा देने का कार्य करेगी।
Community Feedback