बिजनौर: बिजनौर जिले के किरतपुर क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव खेत में खून में लथपथ पड़ा मिला। हत्या से गांव में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि घटना के बाद बाइक सवार दो युवक खेत से गुजरते नजर आए। पुलिस ने जांच पड़ताल की, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस गहराई से जांच में जुटी है।

यह घटना किरतपुर क्षेत्र के गांव बुड़गरी और असगरपुर के बीच जंगल में सोमवार को रात हुई। यहां खेत में एक युवक का शव खून में लथपथ पड़ा मिला। जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष थी। ग्रामीणों के अनुसार घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर ग्रामीण पवन के खेत में काम कर रहे मजदूर ने एक सिल्वर रंग की स्पलेंडर बाइक पर तीन युवक को जंगल में आते देखा था। उसने सोचा कि शायद खेत पर काम के लिए जा रहे होंगे। लेकिन, कुछ ही देर में वहां से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। फायरिंग होने पर मजदूर व अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे तो युवक का गोली लगा हुआ शव वहां पड़ा था। बताया गया कि घटना के बाद बाइक पर दो युवक जाते दिखाई दिए थे। आशंका जताई जा रही है कि वहां से जाने वाले दोनों बाइक सवार युवकों ने उनके साथ आए युवक की गोली मारकर हत्या की होगी।

वारदात की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक झा, एएसपी संजीव वाजपेयी, सीओ नितेश कुमार के अलावा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए और मौका पर जाकर मुआयना किया और ग्रामीणों से बातचीत भी की। देर रात तक मृतक की पहचान करने का प्रयास किया गया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। मृतक के सीने में गोली मारी गई जो आर-पार निकली हुई थी। खास बात यह है कि हत्या करने वालों ने उसके पास पहचान संबंध कोई सामान भी नहीं छोड़ा। शव के पास से मोबाइल या अन्य पहचान संबंधी कोई सामान नहीं मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुटी है। शव की पहचान होते ही अगली कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

Tags:

Community Feedback