नोएडा- नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम के निर्देश पर प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने नोएडा के सेक्टर 130, 135 और 168 में बनी गौशाला का औचक निरीक्षण किया है। इस दौरान संजय खत्री को गौशाला में गंदगी मिली जिस पर संबंधित कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है की गौशाला में किसी प्रकार की गंदगी की ना हो। संजय खत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को यह बताया कि गौशाला में बेहतर तरीके की सुविधा हो पशुओं के लिए अच्छा चारा हो और चारे को समय से दिया जाए तथा बीमार पशुओं का समय से इलाज कराया जाए।


नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम इस मामले में गंभीर नजर आ रहे हैं। निरीक्षण के दौरान संजय खत्री के पहुंचने से कर्मचारियों में अचानक हड़कंप मच गया। इस दौरान संजय खत्री ने गौशाला में गंदगी को देखकर नाराजगी जताई और संबंधित कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं की गौशाला में किसी प्रकार की भी गंदगी ना रखी जाए पशुओं को समय से पानी पिलाया जाए बीमार पशुओं का इलाज किया जाए।


संजय खत्री गौशाला के आसपास के सर्विस रोड से होकर गुजरे तो वहां पर गंदगी पाई गई जिस पर संजय खत्री नाराज हो गए एसीईओ ने मैसर्स न्यू मॉर्डन इंटरप्राइजेज कंपनी पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया है। संजय खत्री ने कहा कि अगर आगे से इस तरह से कहीं पर कोई शिकायत मिली हम संबंधित कंपनी के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे और जिस अधिकारी के अंडर में वह लोकेशन होगी उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संजय खत्री के निर्देश के बाद नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से अलर्ट हो गए हैं संजय खत्री लगातार शहर में अलग-अलग जगह पर औचक निरीक्षण कर रहे हैं। एसीईओ ने सेक्टर 135 सेक्टर 168 और सेक्टर 130 में बनी गौशाला का औचक निरीक्षण किया गोवंश का अच्छे से ख्याल रखने के लिए संजय खत्री ने निर्देश दिए हैं।

Tags:

Community Feedback