एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने शनिवार को अपनी नई फिल्म केसरी चैप्टर 2 की स्क्रीनिंग के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बात की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अक्षय ने आतंकी हमले पर गहरी नाराज़गी जताई। अक्षय ने भावुक होते हुए कहा कि इस घटना ने एक बार फिर वही गुस्सा जगा दिया है जो उन्होंने फिल्म में निभाए किरदार के दौरान महसूस किया था। इस दौरान फिल्म के सह-कलाकार आर. माधवन भी मौजूद रहे।

फिल्म खत्म होने के बाद अक्षय कुमार ने थिएटर में मौजूद दर्शकों से पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बात करते हुए कहा, "अफसोस की बात है कि आज भी हम सबके दिल में वही ग़ुस्सा फिर से जाग गया है। आप सब अच्छी तरह जानते हैं मैं किस बारे में बात कर रहा हूं। आज भी हम उन आतंकवादियों को वही बात कहना चाहेंगे, जो मैंने इस फिल्म में कही है, क्या?"। इसके बाद थिएटर में मौजूद सभी दर्शकों ने एक आवाज में अक्षय का फिल्मी डायलॉग दोहराया, और पूरे हॉल में जोश का माहौल बन गया।

अक्षय कुमार ने इससे पहले भी इस दर्दनाक घटना पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था, "पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की खबर से स्तब्ध हूं। मासूम लोगों की इस तरह हत्या करना एक घिनौना काम है। पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थनाएं।"

बतादें फिल्म केसरी चैप्टर 2 एक कोर्टरूम ड्रामा है जिसमें देशभक्ति और बलिदान की भावना को दर्शाया गया है। इस फिल्म के कई डायलॉग्स दर्शकों के बीच खास लोकप्रिय हो रहे हैं।


Tags:

Community Feedback