बिजनौर- जिले में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे लगातार चिंता का विषय बन रहे हैं। शायद ही कोई दिन हो, जिस दिन सड़कें लाल न हो रही हों। इसके मद्देनजर डीएम ने एनएचएआई और परिवहन विभाग के अधिकारियों को चेताया। कहा कि ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया जाए। वहीं, अवैध कटों को बंद कराया जाए। साफ चेतावनी दी कि यदि हादसे रोकने के लिए व्यापक इंतजाम नहीं किए गए तो एनएचएआई अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।


शनिवार को कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें डीएम जसजीत कौर जिले में बढ़ते हादसों को लेकर चिंतित व नाराज नजर आईं। उन्होंने हादसे रोकने लिए अधिकारियों को प्लानिंग करने के निर्देश दिए। वहीं, उन्होंने कड़ा रूख अपनाया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों को चेतावनी दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटना में मौत होने पर हाईवे के स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 26 ब्लैक स्पॉट और अवैध मोड़ पर सुरक्षा उपायों के निर्देश दिए गए थे। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों ने इनका पालन नहीं किया। डीएम ने पेट्रोल पंप संचालकों को भी निर्देश दिए कि बिना हेलमेट वाहन चालकों को पेट्रोल न दिया जाए। यदि इसका पालन नहीं होता पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उप संभागीय परिवहन अधिकारी को अवैध बसों और बिना रजिस्ट्रेशन की ई.रिक्शा को जब्त करने के आदेश दिए। सड़क सुरक्षा के लिए कई अन्य निर्देश भी दिए गए। वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए नियमों का पालन सुनिश्चित कराने को कहा। स्कूल.कॉलेज के आस.पास यातायात नियमों की जानकारी के लिए वॉल पेंटिंग कराने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, एआरटीओ और पुलिस क्षेत्राधिकारी शहर संग्राम सिंह, अधिशासी अधिकारी, पीडब्ल्यूडीए रोडवेज, शिक्षा विभाग, नगर विकास सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Tags:

Community Feedback