बिजनौर: बिजनौर जिले की हल्दौर नगरपालिका में सभासदों ने जमकर हंगामा कर दिया। दरअसल, प्रस्तावित बोर्ड बैठक में चेयरपर्सन नहीं पहुंचीं। जिस पर सभासदों का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने पालिका में तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि पालिका क्षेत्र के विकास में चेयरपर्सन की ओर से रूचि नहीं ली जा रही है। उधर, चेयरपर्सन के न आने पर बोर्ड बैठक को रद्द कर दिया गया।

जिले की हल्दौर नगरपालिका में बुधवार को बोर्ड बैठक प्रस्तावित थी। बैठक के लिए एक दिन पूर्व ही सभासदों को एजेंडा भी पहुंचा दिया गया था। बुधवार को सुबह 11 बजे पालिका सभा कक्ष ऋषभ रस्तोगी, वरुण अग्रवाल, चंद्रपाल सिंह, बालेश देवी, रिंकी रानी, सरिता देवी, आदि समस्त 24 सभासद निर्धारित समयानुसार बैठक में उपस्थित हो गए। लेकिन काफी देर बाद तक चेयरपर्सन विमला देवी उपस्थित नहीं हुईं। फोन पर भी बात कर उनके आने के बारे में जानने का प्रयास किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उसके बाद भी करीब एक घंटा इंतजार किया गया। इसके बावजूद चेयरपर्सन बैठक में उपस्थित नहीं हुईं। इससे गुस्साए सभासदों ने हंगामा शुरू कर दिया। पालिका चेयरपर्सन के बैठक में नहीं पहुंचने से बैठक रद्द कर दी गई। इससे खफा होकर सभासदों ने पालिका कार्यालय के मुख्य द्वार की तालाबंदी कर जमकर हंगामा किया।


सभासदों का कहना था कि नगर में अलग-अलग मोहल्लों में विभिन्न प्रकार के विकास कार्य नहीं होने से नगरवासी बेहद परेशान है। ईओ सीमा वर्मा ने सभासदों को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे। सभासदों का कहना था कि चेयरपर्सन विमला देवी नगर के विकास कार्यों का क्रियान्वयन कराने में कोई खास दिलचस्पी नहीं ले रही है। इसके बाद सभासद मामले की शिकायत डीएम के समक्ष करने का निर्णय लेकर चले गए। चेयरपर्सन पति दीपक सैनी का कहना है कि उनकी पत्नी विमला देवी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते वह बैठक में नहीं पहुंच सकीं।

Tags:

Community Feedback