गाज़ियाबाद: बालकनियों से होने वाले हादसों को लेकर ज़िला प्रशासन सख्त, दिये ज़रूरी दिशा निर्देश
गाज़ियाबाद- देशभर में हाई राइज बिल्डिंग की बालकनियों से होने वाले हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन...
स्पोर्ट्स डेस्क- दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाईटंस, इन दोनों टीमें के बीच अंक तालिका में शीर्ष पर रहने की जंग बरकारार है। दोनों ही टीमें 12 अंकों के साथ शीर्ष स्थानों पर क़ायम हैं और दोनों में सिर्फ नेट रन रेट का अंतर है। मंगलवार को हुए मुक़ाबले दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के द्वारा दिये गए 160 रनों के लक्ष्य को आसानी से चेज़ कर लिया।
लखनऊ एक समय 9 ओवर में बिना विकेट खोए 82 रन बनाकर मज़बूत स्थिति में थी लेकिन फिर मुकेश कुमार ने शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन दिखाते हुए लखनऊ को 159 रन पर रोक दिया। मुकेश को उनके इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क और दुश्मंथा चमीरा ने भी 2 विकेट लिए। स्टार्क ने पूरन को एक बार फिर आउट करा। लखनऊ की ओर से ऐडन मारक्रम ने 52 रन बनाए। मिचल मार्श ने 44 व आयुष बडोनी ने 36 रन बनाए।
दिल्ली के लिए चेज़ करते हुए अभिषेक पोरेल ने 51 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उनके आउट होने के बाद केएल राहुल (57) और कप्तान अक्षर पटेल (36) ने नाबाद रन बनाकर टीम को 13 गेंद रहते आसान और महत्त्वपूर्ण जीत दिल दी
Community Feedback