बिजनौर: बिजनौर जिले के नजीबाबाद नगर में घर के बाहर खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते वह आग का गोला बन गई। इससे मौके पर अफरातफरी मची मच गयी। वहीं, आसपास में खड़ी साइकिलें व अन्य सामान भी जल गया। दमकल कर्मियों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया।

यह घटना दोपहर तीन बजे नजीबाबाद के मोहल्ला मुक्तेश्वर महादेव में हुई। यहां एक मकान के बाहर इलेक्ट्रिक स्कूटी खड़ी थी। तापमान अधिक होने के चलते स्कूटी में शार्ट सर्किट हो गया। वायरिंग में आग लगने के कारण देखते ही देखते स्कूटी में ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। मोहल्ले में स्कूटी में आग लगने से लोगों में भगदड़ मच गई। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी।

आग इतनी तेज थी कि पास में रखी दो बच्चों की साइकिलें भी इसकी चपेट में आ गईं। घर का विद्युत मीटर, वायरिंग और अन्य सामान भी जल गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। तब तक स्कूटी, साइकिल और अन्य सामान जलकर राख हो चुका था। जले हुए सामान की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। लोगों का कहना है कि अच्छी बात यह रही कि स्कूटी घर के बाहर खड़ी थी। यदि अंदर होती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।

Tags:

Community Feedback