न्यूज डेस्क- गुरुवार को अमेरिका और यूक्रेन के बीच खनिजों (Minerals) से जुड़ा एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ। इस समझौते के कुछ ही देर बाद, देर रात से यूक्रेनी सेना ने रूस की तरफ सैकड़ों ड्रोन भेज दिए। ये ड्रोन रूस के अलग-अलग हिस्सों की तरफ उड़ान भरते हुए पहुंच गए।

शुक्रवार को रूसी मीडिया की रिपोर्टों में बताया गया कि रूस की सेना ने इन ड्रोन हमलों को जवाब देते हुए 121 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया। ये ड्रोन मुख्य रूप से क्रीमिया, काला सागर और रूस के दक्षिणी हिस्सों में देखे गए थे।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेनी सेना की ओर से गुरुवार रात कई ड्रोन भेजकर हमला करने का प्रयास किया गया था, लेकिन रूसी सेना ने समय रहते कार्रवाई कर इन हमलों के प्रयासों को विफल कर दिया।

सेवास्तोपोल शहर, जो क्रीमिया में है और जहां रूस का काला सागर बेड़ा (नौसेना अड्डा) मौजूद है, वहां 89 ड्रोन को रोका गया। इसके अलावा काला सागर के ऊपर उड़ रहे 23 और ड्रोन भी गिरा दिए गए।

रक्षा मंत्रालय ने यह भी बताया कि इन हमलों से जमीन पर कोई नुकसान नहीं हुआ है और सभी ड्रोन हमलों को हवाई क्षेत्र में ही रोक लिया गया।

Tags:

Community Feedback