न्यूज डेस्क- कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर आदित्य बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। वारदात को अंजाम उस वक्त दिया गया, जब वह अपनी पत्नी के साथ DRDO कॉलोनी, सीवी रामन नगर से एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे।
घटना को लेकर विंग कमांडकर आदित्य बोस ने एक वीडियो को शेयर कर दी। वीडियो में देखा जा रहा है उनकी नाक और सिर पर चोट लगी है। वहीं इस मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
हालांकि विंग कमांडर आदित्य बोस ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। लेकिन उनकी पत्नी पत्नी मधुमिता जो खुद भी सेना की अधिकारी हैं। उन्होंने इस मामले में पुलिस में शिकायत दी है।
वायुसेना के विंग कमांडर बोस के अनुसार, ये पूरी घटना 18 अप्रैल को हुई है। इस दिन विंग कमांडर और उनकी पत्नी सी.वी. रमन नगर में DRDO से एयरपोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक सवार शख्स ने कथित तौर पर उनकी कार को रोका और उनसे कन्नड़ भाषा में गाली-गलौज करने लगा।
Community Feedback