डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक का सपा पर बड़ा हमला, बोले- 2017 से पहले सपाई जमीनों पर कब्जा करते थे, वसूली करते थे...
गाजियाबाद के मोदीनगर में गुरूवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक पहुंचे। जहां उन्होंने दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित एसआरएम...
स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल 2025 में शुक्रवार को हमें एक रोमांचक मुक़ाबला देखने को मिला। जहां एक समय ये लग रहा था कि मुंबई आसानी से मुक़ाबला जीत जाएगी, वहां लखनऊ ने शानदार वापसी करते हुए उन्हें 12 रन से हरा दिया। मिचेल मार्श ने तूफानी अर्धशतक जड़कर टीम को बेहतरीन मंच प्रदान किया जिसके चलते उन्होंने 203 रन बनाए।
जवाब में मुंबई के तरफ से सुर्यकुमार यादव ने 67 रन की पारी खेली,लेकिन वह आउट हो गए और टीम को जीत नहीं दिला सके। दिग्वेश राठी ने अपने चार ओवर में केवल 21 रन खर्चे और 1 विकेट लिया जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। लखनऊ का अगला मुक़ाबला 8 अप्रैल को कोलकाता के ख़िलाफ होगा व मुंबई का अगला मुक़ाबले 7 अप्रैल को बेंगलुरू से ख़िलाफ होगा।
हार्दिक पंड्या के पंजे के बावजूद लखनऊ ने लगाए 203 रन
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ की शुरुआत कमाल की रही, मिचेल मार्श ने 30 गेंदों में 60 रन की पारी खेलकर पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया। उनके साथी ऐडन मारक्रम ने एक छोर संभाले रखा और आखिर तक बल्लेबाज़ी की। पूरन और कप्तान रिषभ पंत इस बार नाकामयाब रहे। पंत के लिए यह साल बेहद खराब साबित हो रहा है और चार मुक़ाबलों में एक बार भी 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। मिलर और बडोनी ने अंतिम ओवरों में उपयोगी पारियां खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। गेंदबाज़ी में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या के पांच विकेट चटकाए, यह आइपीएल करियर में उनका पहला पंजा था। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार और विग्नेश पुथुर को 1-1 विकेट मिला।
दिग्वेश राठी का स्पेल साबित हुआ दोनों टीमों के बीच का अंतर।
चेज़ करने उतरी मुंबई की शुरुआत रेगुलर ओपनर रोहित शर्मा के बग़ैर खराब रही। रायन रिकल्टन और विल जैक्स दोनों ही असफल रहे और पावरप्ले के भीतर ही आउट हो गए। नमन धीर (46) और सुर्यकुमार यादव (67) ने मुक़ाबले को मुंबई की ओर मोड़ दिया। दोनों ने तेज़ पारियां खेली लेकिन आउट हो गए। तिलक वर्मा का दिन खराब रहा और वह टाईमिंग से जूझते नज़र आए। जिसके चलते 19वें ओवर में वह रिटायर्ड आउट हो गए। इस चेज़ में एक समय मुंबई को 2 ओवर में 29 रन चाहिए थे। हार्दिक व तिलक खेल रहे थे लेकिन शार्दुल ठाकुर के एक बेहतरीन 19वें ओवर के चलते मुंबई के लिए आखिरी ओवर में 22 रन छोड़ दिये जो कि कप्तान हार्दिक पंड्या बनाने में नाकाम रहे, यह ओवर आवेश खान ने फेंका। जहां सारे गेंदबाज़ महंगे साबित हुए वहीं दिग्वेश राठी ने अपने चार ओवरों में केवल 21 रन दिए और 1 विकेट भी लिया। उनके अलावा आवेश खान, आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला।
Community Feedback