आमिर खान जल्द शुरू करेंगे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' बोले, "यह मेरा अब तक का सबसे बड़ा सपना है"...
एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आमिर खान अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं। वैसे तो आमिर खान फिल्म...
एंटरटेनमेंट डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीते दिन हुए आतंकी हमले पर पूरा भारत आक्रोशित है। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपने विचार सोशल मीडिया पर साझा किए। संजय दत्त, अक्षय कुमार, विक्की कौशल, अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत से लेकर अन्य बॉलीवुड एक्टर्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया और कड़ी निंदा करते हुए सरकार से सख्त एक्शन लेने की अपील की है।
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया और कहा कि, "कश्मीर फाइल्स में जो दिखाया गया वो इसका छोटा सा हिस्सा है। मैं उस महिला की तस्वीर को भूल नहीं सकता, जो अपने पति के शव के पास बैठी है।" उन्होंने आगे प्रधानमंत्री मोदी से अपील की कि ऐसे आतंकवादियों को सबक सिखाया जाए। वहीं सोनू निगम ने भी इंस्टाग्राम पर लिखा कि, वे इस आतंकी हमले का कड़ा विरोध करते हैं, आतंकवाद की सभ्य दुनिया में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
कॉमेडियन समय रैना और मुनावर फारूकी ने भी इस हमले पर अपना गुस्सा जाहिर किया। समय ने लिखा, "हमारे लिए ये एक डार्क डे है, 28 लोगों को मार दिया गया जिसमें ज्यादातर लोगों को हिंदू होने पर मारा गया। मैं आशा करता हूं कि इन लोगों को इंसाफ मिलेगा।" मुनावर फारूकी ने भी आतंकियों को जल्द फांसी देने की बात लिखी।
बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर्स ने भी इस पर गुस्सा जताया। विजय देवरकोंडा ने लिखा, "मैंने दो साल पहले पहलगाम में अपना जन्मदिन मनाया था, इस बीच एक लोकल कश्मीरी दोस्त ने मेरा बहुत ख्याल रखा था। जो कल हुआ वो बहुत दिल तोड़ने वाला और गुस्सा दिलाने वाला है। खुद को फोर्स बताकर टूरिस्ट का कत्ल करना शर्मनाक बात है और सरासर कायरता है।"
बताते चलें कि सुरक्षा एजेंसियां पहलगाम में हमला करने वालों की जांच कर रही हैं। इस आतंकी हमले से देश में दुख और गुस्से का माहौल है।
Community Feedback