नोएडा: नोएडा के सेक्टर 39 थाना पुलिस ने करोड़ों रुपए की चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने मिलकर अपने ही मालिक के घर में करोड़ों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था और मौके से फरार हो गए थे।

नोएडा की एडिशनल डीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 39 थाना पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कब्जे से 5 लाख रुपए नकद व करोड़ों रुपए की जेवरात बरामद किए हैं। एडिशनल डीसीपी ने आगे बताया कि पकड़े गए चोरों की पहचान समरजीत व संदीप के रूप में हुई है। अभियुक्त समरजीत वादी के घर पर लगभग ढाई साल तक नौकर का कार्य करता था लेकिन अचानक वादी ने अपने घर से समरजीत को निकाल दिया था। इस दौरान समरजीत ने घर की चाबी चुरा ली तथा वादी के ड्राइवर संदीप से समरजीत की दोस्ती थी जिसके संपर्क में आकर समरजीत ने पैसे का लालच दिया और संदीप के साथ मिलकर घर में ही चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।

घर में रखा लाखों रुपया व करोड़ों रुपए का जेवरात चोरी हुआ था। इस संबंध में सेक्टर 39 थाना पुलिस को शिकायत दी गई थी जिसके आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी। पुलिस ने खुलासा किया कि घर में काम करने वाले नौकर और कार ड्राइवर ने मिलकर ही अपने मालिक के घर में लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पकड़ा गया आरोपी समरजीत घर से नौकरी से निकाल देने से चिढ़ा था जिसके बाद उसने अपने दोस्त ड्राइवर संदीप के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई थी और फिर दोनों ने मिलकर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। सेक्टर 39 थाना पुलिस ने अब पूरी घटना का खुलासा कर दिया है दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है कब्जे से 5 लाख रुपए व करोड़ों रुपए का जेवरात बरामद हुए है।

Tags:

Community Feedback