meerut news-- खेत में मिला महिला का शव, जांच कर रही पुलिस
मेरठ - थाना भावनपुर के गांव गेसूपुर के जंगल में शुक्रवार सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल...
मेरठ -जिला अधिकारी कार्यालय परिसर स्थित एनआईसी भवन में सुबह अचानक आग लग गई। जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक रूम में रखे लाखों रुपए के इक्विपमेंट्स जलकर खाक हो गए तो वहीं काफी पानी की वजह से भी खराब हो गया। बताया जा रहा है स्टोर रूम में रखे लैपटॉप, एलईडी सहित काफी समान जल गया।
वहीं आग की सूचना मिलते ही अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। जिसकी दमकल विभाग की टीम ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आग की वजह से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आकलन के बाद ही साफ हो पाएगा कि कितना नुकसान हुआ है।
Community Feedback