गौतमबुद्धनगर- इस साल हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने निशुल्क टीकाकरण करने के लिए आज (17 अप्रैल) का दिन चुना है। हज पर जाने वाले सभी यात्री जिला अस्पताल में पहुंचकर निशुल्क टीका लगवा सकते हैं।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गौतम बुद्ध नगर युक्ति पांडे ने बताया कि हज यात्रा 2025 पर जाने वाले लगभग 197 हज यात्रियों के लिए निशुल्क टीकाकरण जिला अस्पताल में होगा। जिसके लिए डॉक्टरों की विशेष टीम का इंतजाम किया गया है। यह टीकाकरण 17 अप्रैल को पूरे दिन चलेगा।

उन्होंने आगे बताया कि हज पर जाने वाले यात्रियों को टीकाकरण कराना अनिवार्य है। टीकाकरण करने के बाद प्रमाण पत्र भी अवश्य प्राप्त कर लें। सभी हज यात्रियों से अधिकारियों ने अपील की है कि समय से जिला हॉस्पिटल टीकाकरण केंद्र पहुंचकर टीकाकरण अवश्य कर लें।

युक्ति पांडे ने बताया कि गौतम बुध नगर से कुल 197 हज यात्री हज करने के लिए जा रहे हैं। जिनके लिए टीकाकरण की विशेष सुविधा सेक्टर 39 जिला अस्पताल में की गई है। 17 अप्रैल को सुबह से शाम तक टीकाकरण चलेगा। अगर आप या आपके परिवार से कोई हज पर जा रहा है तो सेक्टर 37 जिला अस्पताल पहुंचकर टीकाकरण आवश्यक कर ले क्योंकि बिना टीकाकरण करे जाना मुश्किल है टीकाकरण करवाने के बाद एक प्रमाण पत्र भी आपको दिया जाएगा। जो आप अपने पास अवश्य रखे।

Tags:

Community Feedback