गाजियाबाद:विक्रमादित्य सिंह मलिक नगर आयुक्त द्वारा बरसात से पूर्व जल निकासी को सुचारू बनाए रखने के लिए 09 प्रमुख नालों के निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया है। इस पर तेजी से निर्माण- कार्य किया जा रहा है। शहर के पांचो जोन के अंतर्गत इन प्रमुख नालों का निर्माण हो रहा है, जिसमें विजयनगर अंतर्गत दो प्रमुख नाले, मोहन नगर जोन अंतर्गत चार प्रमुख नाले, वसुंधरा जोन अंतर्गत एक प्रमुख नाला, कवि नगर जोन अंतर्गत एक प्रमुख नाला , सिटी जोन अंतर्गत एक प्रमुख नाला बनाया जा रहा हैl

मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि माननीय महापौर तथा नगर आयुक्त महोदय के निर्देश अनुसार 15वें वित्त के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण कार्यों को रफ्तार से कराया जायेगा। जिसमें बरसात से पूर्व जल निकासी को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। विजयनगर जोन वार्ड संख्या 25 के बाईपास से राठी रोड पर बालाजी स्वीट तक आरसीसी नाले का निर्माण चल रहा है। इसी क्रम में मेडिकल तिराहा एवं दव चौक से अंबेडकर पार्क तक वार्ड 15 में नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा हैl मोहन नगर जोन के अंतर्गत वार्ड 28, मोहन नगर मंदिर के सामने कटोरी मिल, वार्ड 64 एयर फोर्स बाउंड्री से सिकंदरपुर तक और वजीराबाद समेत अन्य वार्डो में भी नाला निर्माण का कार्य चल रहा है।

नगर आयुक्त ने बताया कि शहर में कहीं भी जल भराव की स्थिति ना हो, इसको ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा 09 प्रमुख नालों का निर्माण कार्य तेजी से कराया जा रहा है और अधिकारियों द्वारा इस कार्य की मॉनिटरिंग लगातार की जा रही है।

Tags:

Community Feedback