बिजनौर की शिक्षिका ने आतंकी हमले पर किया विवादित पोस्ट, भाजपा कार्यकर्ताओ ने की करवाई की मांग
बिजनौर: बिजनौर एक तरफ जहां पूरे देश में पहलगाम आतंकी घटना को लेकर आक्रोश फैला हुआ है, वहीं जिले के...
स्पोर्ट्स डेस्क- दिल्ली की टीम शुरु के 4 में से 4 मुक़ाबले जीतकर इस साल की सबसे मज़बूत टीम नज़र आ रही थी लेकिन अब उनके लिए जीतना बहुत मुश्किल नज़र आ रहा है। 10 मुक़ाबलों में उनकी यह चौथी हार है और अब वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। मंगलवार को हुए मुक़ाबले में दिल्ली ने 205 रन चेज़ करते हुए एक समय 60 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे लेकिन फिर कप्तान अक्षर पटेल (43) और उपकप्तान फाफ डु प्लेसी (62) ने पारी को संभाला और स्कोर 13 ओवर में 136 रन कर दिया लेकिन जैसे ही नारायण ने अक्षर को आउट किया, विकटों का पतझड़ शुरु हो गया और स्टब्स, आशुतोष और डु प्लेसी सभी आउट हो गए। टीम 190 रन ही बना सकी और अंत में सिर्फ विपराज निगम ने ही 38 रन बनाए जिससे टीम की उम्मीदें जागी रहीं। कोलकाता की ओर से सुनील नारायण ने 3, वरुण चक्रवर्ती ने 2 व आंद्रे रसल, अनुकुल रॉय और वैभव अरोड़ा ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता की शुरुआत अच्छी रही और 4 ओवर में बिना विकेट 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना दिये। रहमनुल्लाह गुरबाज़ (26) और सुनील नारायण (27) ने उपयोगी पारियां खेली। कप्तान अजिंक्य रहाणे 26 रन बनाकर आउट हो गए। अंगकृष रघुवंशी ने 44 व रिंकु सिंह ने 36 रन बनाए। अंत के ओवरों में दिल्ली के गेंदबाज़ों ने वापसी करते हुए कम रन खरचे और विकेट भी लिए। मिचेल स्टार्क ने 3, दुश्मंथा चमीरा ने 1 व विपराज निगम और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए।
Community Feedback