27 साल बाद जेल से छूटा भाई बना बहन का कातिल, कैंची से गोदकर की निर्मम हत्या
गाज़ियाबाद- गाज़ियाबाद में लोनी के गोरी पट्टी मोहल्ले में हुई एक घटना ने इंसानियत को तार तार कर दिया है।...
बिजनौर- बिजनौर में गुलदार लगातार लोगों की नींद उड़ा रहा है। सोमवार देर रात गुलदार एक गांव में किसान के घर में घुस गया। किसान बिना घबराए गुलदार से भिड़ गया। किसी तरह किसान ने उसे बाथरूम में बंद कर दिया। हालांकि, इस दौरान किसान घायल हो गया। सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम वहां पहुंची और कई घंटे बाद गुलदार को पिंजरे में बंद कर ले जाया गया। इस दौरान गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना गया।
यह पूरा मामला सोमवार रात स्योहारा क्षेत्र के गांव मुंडाखेड़ी का है। गांव में धर्मपाल सिंह का मकान बाहरी छोर है। रात के मकान में उनकी पत्नी व बेटी समेत अन्य परिवार के लोग सोए हुए थे। रात करीब दस बजे एक गुलदार दीवार फांदकर उसके घर में घुस आया। घर में किसी के आने की आहट से धर्मपाल की आंख खुल गई। वह उठे और टार्च जलाकर देखा तो उनके सामने गुलदार खड़ा था। इस बीच देखते ही देखते गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। गुलदार ने पंजे मारकर धर्मपाल सिंह के सिर में घाव बना दिया। लेकिन साहस दिखाते हुए किसान गुलदार से भिड़ गए। इस बीच किसान और गुलदार के बीच संघर्ष हुआ और परिवार के लोग भी जाग गए। यह सब देखकर उन्होंने शोर मचा दिया। जिसके बाद ग्रामीण भी वहां एकत्र हो गए। इस बीच धर्मपाल गुलदार को बाथरूम तक खदेड़ कर ले गए। किसी तरह बाथरूम में बंद कर दिया और बाहर से दरवाजे की कुंडी लगा दी। ग्रामीणों के अनुसार किसान ने गुलदार से आधा घंटे तक संघर्ष किया। इस बीच सूचना पर थाना पुलिस व वन विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई। अधिकारियों ने घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया।
गांव में गुलदार बंद करने की सूचना पर धामपुर व चांदपुर रेंज की टीम रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वहां पहुंच गई। इस दौरान करीब 30 कर्मचारी वहां मौजूद रहे। टीम द्वारा बाथरूम के बाहर पिंजरा लगाया गया। जिसके बाद करीब 3 बजे कड़ी मशक्कत के बाद गुलदार का रेस्क्यू किया गया। रेंजर ने बताया कि गुलदार के हमले में किसान धर्मपाल सिंह घायल हुए हैं, उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने जो हिम्मत दिखाई है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वह जंगल अकेले न जाएं। यदि गुलदार दिखाई देता है तो इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को अवश्य करें।
Community Feedback