स्वास्थ्य वर्ल्ड लिवर डे 2025: नज़रअंदाज़ न करें लिवर की ये 8 चेतावनी...हो सकते है बड़े संकेत
हेल्थ डेस्क: हर साल 19 अप्रैल को वर्ल्ड लिवर डे पूरे विश्व में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लिवर से...
मेरठ- सरधना के मोहल्ला आदर्श नगर में गुरुवार रात एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस फैक्ट्री में डिस्पोजल दोना पत्तल के लिए कागज बनाया जा रहा था। आग इतनी भीषण थी कि पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गई। इतना ही नहीं आग पड़ोस के घरों तक पहुंच गई और लोगों ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में लगभग 60 लाख कीमत के माल का नुकसान बताया जा रहा है। इसके अलावा एक कार और कई मशीनें भी खाक हो गई हैं। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है।
बता दे आग के गुबार में समाई यह फैक्ट्री सरधना के बड़े कारोबारी नितिन जैन की है। नितिन जैन मोहल्ला बूढ़ा बाबा के रहने वाले हैं और काफी समय से डिस्पोजल सामान बनाने वाली फैक्ट्रियों के लिए कच्चे माल की सप्लाई कर रहे थे।
गुरुवार देर रात करीब ढाई बजे उनकी फैक्ट्री और गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कोई भी गोदाम के आसपास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। आग ने पड़ोस के दो घरों को भी अपनी जद में ले लिया। घरों में रह रहे राजू शर्मा और राजवीर शर्मा के परिवार ने बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना पर दमकल विभाग की तीन गाडियां मौके पर पहुंची और लगभग पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग को काबू किया जा सका। मगर तब तक फैक्ट्री में जमा लगभग 50 से 60 लाख का माल राख बन चुका था। इसके अलावा वहां खड़ी नितिन जैन आई 10 कार और कई कीमती मशीनें भी कबाड़ में बदल चुकी थी। गुरुवार रात में लगी यह आग शुक्रवार सुबह तक सुलगती रही। स्थानीय लोगों ने आग को काबू किए जाने पर राहत की सांस ली है। साथ ही पीड़ित व्यापारी के लिए भी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
Community Feedback