मेरठ- बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन केंद्र पर दो शिक्षकों में मारपीट
मेरठ में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के मूल्यांकन के दौरान सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर में बने मूल्यांकन केंद्र में...
मेरठ - नौचंदी थाना क्षेत्र के डी-ब्लॉक के ‘द इनफिनिटी ब्यूटी पार्लर‘ पर कुंडल छोरी का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने जमकर हंगामा किया, महिलाओं ने आरोप लगाया कि ब्यूटी पार्लर में फेशियल कराने आने वाली महिलाओं के साथ पहले भी ज्वैलरी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। दरअसल शुक्रवार को प्रियंका अपनी बहनों के साथ ब्यूटी पार्लर में फेशियल कराने के लिए गई थी, उन्होंने आरोप लगाया की ब्यूटी पार्लर संचालिका ने कानों के कुंडल उतरवाकर पर्स में रखवा दिए, लेकिन इसके बाद घर पहुंचने पर उन्होंने अपना पर्स चेक किया तो सोने के कुंडल पर्स में से गायब थे, प्रियंका ने तभी ब्यूटी पार्लर में फोन करके संचालिका ममता शर्मा को कुंडल गायब होने की सूचना दी, लेकिन ब्यूटी पार्लर की संचालिका ने प्रियंका को आश्वासन दिया की सुबह जब वो ब्यूटी पार्लर आयेंगी तभी ब्यूटी पार्लर खोला जाएगा,लेकिन जब प्रियंका ब्यूटी पार्लर पर पहुंची तो ब्यूटी पार्लर खुला हुआ था, जिसको देखकर प्रियंका ने अपनी साथी महिलाओं के साथ मिलकर ब्यूटी पार्लर संचालिका के खिलाफ जमकर हंगामा किया।
वही सूचना पर पहुंची नौचंदी थाना पुलिस ने जैसे तैसे मामले को शांत कराया और महिलाओं को थाने में जाकर तहरीर देने की बात कही, वहीं ब्यूटी पार्लर संचालिका ममता शर्मा ने बताया की पुलिस के मामला शांत कराने के कुछ देर बाद दो युवक बाइक पर आए और ब्यूटी पार्लर में जमकर तोड़फोड़ करते हुए स्टाफ के साथ भी बदसलूकी की...साथ ही संचालिका ने बताया कि वो गर्भवती है और बाइक सवार युवकों ने उसके पेट पर लात मारी...फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Community Feedback