मजदूरी कर लौट रहे बाइक सवार युवक की हादसे में मौत
बिजनौर- मजदूर कर लौट रहे बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर...
मेरठ -हापुड़ अड्डे पर एक अजीबो गरीब हादसा हो गया। दरअसल शहर में सरकारी इलेक्ट्रिक बसें अपनी रफ्तार और ड्राइवर्स की लापरवाही से आंतक बरपा किए हुए हैंए ट्रेफिक पुलिस भी न तो इनके चालान काटती है और न ही इन्हें रोक कर हिदायत दे पाती है। हापुड़ अड्डे पर शुक्रवार को एक महिला अपने बच्चे के साथ सड़क पार कर रही थीए सामने से बस आ रही थीए महिला ने हाथ देकर बस चालक को रुकने का इशारा भी किया लेकिन उसने बस नहीं रोकी। महिला ने वक्त रहते अपने बच्चे को बस की चपेट से बचाने की भरसकर कोशिश की जिसमें बच्चे की जान तो बच गई लेकिन बस का पहिया महिला की तमाम कोशिश के बाद बच्चे के पैर पर चढ़ गया।
वहां भीड़ जमा हो गई और भागने की कोशिश कर रहे इलेक्ट्रिक बस ड्राइवर को पकड़ लिया लेकिन इस हादसे में महिला का बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। फिलहाल अस्पताल में बच्चे का ईलाज हुआ लेकिन इस घटना से दोनों बेहद सहम गए हैं। प्रशासन को इन बसों की ओवर स्पीडिंग और इनके चालकों की नियमित जांच करानी होगी। आरोप ये भी है कि ये बस चालक शराब के नशे में था। सरकार ने एक प्राइवेट कम्पनी को इन बसों के संचालन का ठेका दिया हुआ है और इनका डिपो हापुड़ रोड पर है।
Community Feedback