मेरठ -जरा सी लापरवाही बड़े हादसे की वजह बन गई। भावनपुर के पचपेड़ा गांव में ततैयो के छत्ते में आग लगाते वक्त उठी चिंगारी ने टेंट के गोदाम को धधका डाला। पलक झपकते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फिर आग की लपटों ने पूरे गोदाम को घेर लिया।


बता दे जब तक आग पर काबू पाया गया लाखों का टेंट का समान जलकर राख के ढेर में तब्दीब हो चुका था। दरअसल, भावनपुर थाना इलाके के पचपेड़ा गांव में आरिफ का टेंट हाउस है। घर में ही टेंट का गोदाम बना रखा है। गोदाम के पास ततैयो का छत्ता है और इससे निजात पाने के लिए छत्ते में आग लगाई जा रहे थी ,लेकिन तभी हवा की वजह से चिंगारी टेंट के गोदाम में पहुंच गई और आग फैलती चली गई, काफी देर तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन हर कोशिश नाकाम रही।


दरहसल आग इस कदर फैली के कई किलोमीटर दूर से भी आग के गोले देखे जा रहे थे। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लखों रुपए का माल जलकर स्वाह हो चुका था। ।


Tags:

Community Feedback