मेरठ -पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर गृह मंत्रालय के आदेश पर कल मॉक ड्रिल होगी। मेरठ के सेंट जोसफ स्कूल में जिले की सबसे बड़ी मॉक ड्रिल कराई जाएगी और आपात की स्थिति में कैसे निपटना है उसको लेकर जागरूक किया जाएगा।


बता दे ये फैसला विकास भवन में डीएम डॉक्टर वीके सिंह और एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने उच्च स्तरीय बैठक में लिया। इस बैठक में सेना के अफसर, जिले के तमाम अधिकारी और थानेदार, सिविल डिफेंस और रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य भी शामिल रहे। डीएम और एसएसपी ने बताया कि स्कूल कॉलेजों, हॉस्पिटल, तहसील, ब्लॉक और ग्राम लेवल पर भी जागरूकता कार्यक्रम होंगे। जिला स्तर पर तमाम बड़े अफसरों का व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया जाएगा और किसी भी स्थिति से कैसे निपटना है उसको लेकर जागरूक किया जाएगा। आपात स्थिति में सोशल मीडिया पर भी खास फोकस रखने और बिजली, पानी, राशन के गौदाम, बैंक की सुरक्षा कैसे की जाएगी इस पर भी मंथन हुआ।


वही बैठक में सीडीओ नूपुर गोयल, एडीएम सिटी बृजेश कुमार सिंह, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा सहित तमाम विभागों के अधिकारी शामिल रहे। इस बैठक में कहा फोकस ये था कि यदि दुश्मन देश से आक्रमण हुआ या ब्लैक आउट हुआ तो उस स्थिति में कैसे लोगों को काम करना है और कैसे लोगों की मदद करनी है इसको लेकर जागरूक किया जाएगा।


Tags:

Community Feedback