गाजियाबाद में यूथ फॉर वन नेशन वन इलेक्शन सम्मेलन का आयोजन
गाजियाबाद: गाजियाबाद में "यूथ फॉर वन नेशन वन इलेक्शन (एक राष्ट्र, एक चुनाव) के समर्थन में भव्य युवा सम्मेलन का...
मेरठ -लोगों को कच्ची और ज़हरीली शराब बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश हो गया...किठौर थाने और दौराला थाने के साथ सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्यवाही को अंजाम दिया, टीम ने किठौर से तीन और दौराला से पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से बड़ी मात्रा में कच्ची शराब और यूरिया भी बरामद किया है, किठौर से टीम ने 40 लीटर कच्ची शराब और 9 किलो यूनिया, जबकि दौराला से 88 लीटर कच्ची शराब और दो किलो यूनिया बरामद किया है।
एसपी क्राइम अवनीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस पूरे मामले का खुलासा किया, उन्होंने बताया कि आठों आरोपी शातिर किस्म के शराब तस्कर हैं, जो शराब सप्लाई करने वाले ट्रक के चालकों से सांठगांठ कर उनसे थोड़ी मात्रा में शराब लेते थे, जिसके बाद उसमें पानी, यूरिया और अन्य सामग्री मिलाकर कच्ची और ज़हरीली शराब बनाकर तैयार करते थे और फिर उसको गांवों में सस्ते दामों पर बेंचते थे, किठौर से पुलिस टीम ने अरूण, इमरान, कप्तान और दौराला से अजय उर्फ जगन, विजय उर्फ कम्पोज, गौतम, मदन उर्फ गोदू और विक्की उर्फ विक्रांत को गिरफ्तार किया है, जिनमें से अजय, विजय, मदन और विक्रांत का पुराना अपराधिक इतिहास है, जो पहले भी कच्ची शराब बनाकर बेचने के आरोप में जेल जा चुके हैं, इसके साथ ही दो आरोपी अभी भी फरार हैं, जो इस पूरे खेल के मास्टरमाइंड हैं।
Community Feedback