मेरठ परीक्षितगढ़ के आसिफाबाद गांव में सोमवार देर रात कई झोपड़ियों में आग लग गई, झोपड़ियों में मौजूद लोग अपनी जान बचाकर भागे और ग्रामीणों ने बमुश्किल आग बुझाने का प्रयास किया, दरअसल थाना परीक्षितगढ़ के गांव आसिफाबाद में नहर किनारे बबलीश, महेंद्र, नरेश, खेमचंद और मनोज झुग्गी झोपड़ियां डालकर अपने परिवार के साथ रहते हैं ।


सोमवार देर रात अचानक झोपड़ी में आग लग गई, कुछ ही देर में आग ने आसपास की झोपड़ियों को अपनी चपेट में लेते हुए विकराल रूप धारण कर लिया, झोपड़ियों में मौजूद लोगों ने भागकर जान बचाते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता नहीं मिली, जिसके बाद सूचना पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक लाखों की कीमत का सामान जलकर राख हो चुका था, फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका, आशंका जताई जा रही की एलटी लाइन से निकली चिंगारी से आग लगी है।

Community Feedback