meerut- बरात पर हमला, दुल्हन से अपहरण की कोशिश,जेवर लूटे
मेरठ-लिसाड़ी गेट थाना इलाके के तारापुरी में दबंगों ने दुल्हन लेकर घर आए दूल्हे पर हमला बोल दिया और दुल्हन...
मेरठ लिसाड़ी गेट के श्याम नगर इलाके में हिस्ट्रीशीटर जाकिर ने सड़क पर खुली गुंडागर्दी की। महिलाओं ने उसे सड़क पर शराब पीने से टोका तो डंडा लेकर महिलाओं को जमकर पीट डाला। हिस्ट्रीशीटर जाकिर के गुर्गों ने भी सड़क पर खूब आतंक बरपाया।
बता दे महिलाओं को बचाने जब कुछ लोग आए तो फिर उन्हें भी सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा। और पास ही खड़े किसी शख्स ने इस गुंडागर्दी की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर डाली। इस दौरान महिला समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है। लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि श्याम नगर गली नंबर 10 के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर जाकिर पर महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में कई मामले दर्ज हैं और वो अपनी दबंगई के लिए जान जाता है।
Community Feedback