डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी ने महिला के साथ की मारपीट, कमिश्नर ने किया सेवा से बर्खास्त
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बीटा टू थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल भूपेंद्र...
मेरठ- दौराला थानाक्षेत्र के गांव अझौता की रहने वाली 17वर्षीय छात्रा असरा का शव शुक्रवार सुबह उसके ही घर में पंखे से लटका हुआ मिला। बारिश होने के चलते असरा की छोटी बहन जब स्कूल की छुट्टी होने पर घर वापिस आई तो उसने देखा कि असरा पंखे से लटकी हुई है। जिसके बाद वह डर गई और उसने दौड़-कर आसपास के लोगों को इस बात की सूचना दी।
वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को पंखे से नीचे उतारा और मामले की जांच में जुट गई। असरा की छोटी बहन ने पुलिस को बताया कि, उसके पिता पिछले पांच साल से लापता है। जबकि, पांच बहनों में तीन की शादी हो चुकी है। उसकी मां अंसल टाउन कालोनी में काम करती हैं। बताया जा रहा है कि, असरा ने इस साल हाईस्कूल की परीक्षा दी थी, जिसमें वह फेल हो गई थी। माना जा रहा है कि, हाईस्कूल में फेल होने से परेशान असरा ने फांसी लगा ली।
Community Feedback