IPL 2025: चेन्नई का खराब दौर जारी, मुंबई के हाथों मिली 9 विकेट से करारी हार
स्पोर्ट्स डेस्क- रविवार को हुए दूसरे मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर अपने लचर प्रदर्शन के चलते...
स्पोर्ट्स डेस्क- संजय मांजरेकर ने कई साल पहले के एल राहुल के लिए एक बात बोली थी- “ के एल राहुल इतने स्पेशल बल्लेबाज़ हैं अगर वह कभी धीमा खेल रहें हैं तो यह मत सोचिए कि पिच ख़राब है या किसी गेंदबाज़ ने उन्हें बांध के रखा है बल्कि राहुल ने खुद डिसाइड किया है कि वह आज धीमा खेलेंगे, इतने स्पेशल हैं “। यह बात आज तक सही साबित होती है, गुरुवार को हुए मुक़ाबले में राहुल ने प्रतिभा को पूरी तरह दर्शाते हुए एक मुश्किल विकेट पर 52 गेंदों में 93 रन की अविश्वसनीय पारी खेली जिसके चलते दिल्ली ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया और अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज कर ली।
राहुल को उनकी इस पारी के लिए मैन औफ द मैच भी चुना गया। एक समय दिल्ली के 58 रन पर चार विकेट गिर गये थे लेकिन राहुल ने उम्मीद जगाए रखी और ट्रिस्टन स्टब्स (38) के साथ नाबाद 111 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। बेंगलुरु की ओर से गेंदबाज़ी में भुवनेश्वर का दिन अच्छा रहा और उन्होंने दो विकेट लिए। यश दयाल और सुयश शर्मा को 1-1 विकेट मिला।
इससे पहले बल्लेबाज़ी में बेंगलुरु ने शुरुआत विस्फोटक रही और फिल सॉल्ट ने मिचल स्टार्क को उनके दूसरे ओवर में 30 रन कूट डाले। बेंगलुरु ने चार ओवर में बिना विकेट खोए 61 रन बना दिए और ऐसा लग रहा था कि स्कोर 200 के पार चला जाएगा लेकिन बदकिस्मती से सॉल्ट 37 के स्कोर पर रन आउट हो गए और फिर सब कुछ दिल्ली की ओर चला गया। दिल्ली के स्पिनर हावी हो गए और किसी भी बल्लेबाज़ को हाथ खोलने के मौका नहीं दिया। बेंगलुरु का पूरा मिडल ऑर्डर धाराशायी हो गया। विपराज निगम और कुलदीप यादव ने शिकंजा कस दिया और दोनों ने मिलकर 2-2 विकेट चटकाए। बेंगलुरु का स्कोर जो कि 150 लग रहा था उसे टिम डेविड (37) ने आखिर को ओवरों में कुछ बाउंड्री लगाकर 163 करवा दिया। मुकेश कुमार व माहित शर्मी को 1-1 विकेट मिला।
Community Feedback