स्पोर्ट्स डेस्क- रविवार को हुए दूसरे मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर अपने लचर प्रदर्शन के चलते मुक़ाबले में हार मिली है। यह उनकी इस सीज़न की आठ मुक़ाबलों में छठी हार है और वह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर बरकरार हैं। मुंबई इंडियंस की ये लगातार तीसरी जीत है और उन्होंने टूर्नामेंट में वापसी कर ली है। वह अब आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गये हैं।


मुंबई इंडियंस के लिए 177 रन चेज़ करते हुए उनके पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने ख़राब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए 45 गेंदों में 76 रन की धुआंधार पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। रोहित को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनका साथ सुर्यकुमार यादव ने दिया जिन्होंने 30 गेंदों में 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली। मुंबई ने यह लक्ष्य 29 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। चेन्नई की ओर से सिर्फ रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला और उनके बाकी सारे गेंदबाज़ विकेट लेने में नाकाम और महंगे रहे।


इससे पहले चेन्नई के ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए 17 साल के आयुष महात्रे और शेख रशीद ने पावरप्ले में रचिन रविंद्र को खोने के बाद अच्छी बल्लेबाज़ी की और गेंदबाज़ों पर दबाव बनाया। अपना पहला मुक़ाबला खेल रहे महात्रे ने 15 गेंदों में 32 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा और शिवम दूबे ने अर्धशतक जड़ टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 2 व अश्वनी कुमार, मिचेल सेंटनर और दीपक चहर ने 1-1 विकेट लिया।

Tags:

Community Feedback