दवा व्यापारियों के घर ED का छापा.. 90 लाख की चल-अचल संपत्ति कुर्क
ED गाजियाबाद जोनल कार्यालय ने उत्तर प्रदेश में एनआरएचएम घोटाले के संबंध में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत...
मेरठ -कंकरखेड़ा में खिर्वा रोड पर सड़क किनारे रखे कई खोखे आग में जलकर स्वाह हो गए। पहले एक खोखे में आग लगी और उसके बाद आसपास के कई और खोखे भी आग की चपेट में आ गए। आग इतनी भीषण थी कि पलक झपकते ही खोखे धू धू करके जल उठे और राख हो गए।
बता दे इन खोखों में जो भी समान था वो भी राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पास से ही गुजर रहे एक शख्स ने इस आग की वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। फिलहाल कंकरखेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है कि आखिर आग लगने कि वजह क्या रही हैं।
Community Feedback