तलाक की अफवाहों पर ऐश्वर्या के पोस्ट ने लगाया ब्रैक.. फैमिली पिक शेयर कर सबके मुंह पर लगाया ताला
एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड के जाने-माने सितारे ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा...
मेरठ में पति को महिला मित्र के घर देखकर पत्नी इस कदर आग बबूला हो गई कि दोनों की ही जमकर पिटाई कर डाली। पहले पति को पीटा और फिर महिला मित्र को घर से निकालकर उसकी भी सड़क पर पिटाई कर डाली। दोनों पर खूब चप्पलें भी बरसाईं। सोशल मीडिया पर इसकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। मामला ब्रहमपुरी थाना इलाके के माधवपुरम का है। दरअसल, लिसाड़ी गेट के तारापुरी में आरिफ अपनी पत्नी गुलफशा के साथ रहता है। कुछ दिन से दोनों के बीच किसी महिला मित्र को लेकर कहासुनी चल रही है।
बता दे आरिफ का माधवपुरम में महिला लाडो के यहां आना-जाना है और लाड़ो के भाई से भी दोस्ती है। गुलफशा इसका लगातार विरोध करती है, लेकिन आरिफ उनके घर जाने से बाज नहीं आता। गुलफशा को सूचना मिली कि आरिफ और लाडो माधवपुरम में घर में अकेले हैं और पीछे से गुलफशा पहुंच गई। बस फिर क्या था पहले आरिफ पर चप्पले बरसा डाली और फिर महिला लाडो की भी पिटाई कर डाली। पास ही खड़े किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर डाली। मौके पर पुलिस भी पहुंची और जैसे-तैसे मामले को संभाला, पुलिस इस मामले में आरिफ के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है।
Community Feedback