चेन्नई सुपर किंग्स का इस साल संघर्ष जारी, लगातार तीसरे मुक़ाबले में मिली शिकस्त, दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रनों से हराया
स्पोर्ट्स डेस्क- चेन्नई की बैटिंग देखकर नींद आती है। जी हां कुछ ऐसा ही कहना है सोशल मीडिया पर अधिकतर...
मेरठ -सौरभ हत्याकांड के मामले में जेल में बंद पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को शनिवार को मुलाहिजा बैरक से मुख्य बैरक में शिफ्ट कर दिया गया। साहिल को बैरक नंबर 18-ए और मुस्कान को 12-बी में रखा गया है। जेल नियमों के अनुसार, नए बंदियों को पहले 10 दिन तक मुलाहिजा बैरक में रखा जाता है। इस अवधि के दौरान मुस्कान बैरक नंबर 12 और साहिल बैरक नंबर 18 में था। दस दिन पूरे होने के बाद जेल प्रशासन ने दोनों को सामान्य बैरक में शिफ्ट कर दिया।
वहीं नशे के आदि दोनों को जब जेल नशा मुक्ति केंद्र में इलाज मिला, तो उनकी दिनचर्या भी बदलने लगी है। मुस्कान पूजा करने लगी, तो साहिल योगा करने लगा है। तो वहीं नशे की गिरफ्त से बाहर आकर दोनों अखबार पढ़ते हैं, टीवी देखते हैं और जेल नियमों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने जेल प्रशासन से काम सीखने की इच्छा जताई है। जेल प्रशासन ने जब दोनों से पूछा कि क्या काम सीखना चाहते हो, तो मुस्कान ने कहा कि वो सिलाई सीखना चाहती है, वही साहिल ने खेती में रुचि दिखाई है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा के अनुसार मुस्कान और साहिल को सामान्य बंदियों की श्रेणी में लाने की कोशिश चल रही है।
Community Feedback