स्पोर्ट्स डेस्क- मुंबई के जीत का सिलसिला अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पहले 5 में से 1 मुक़ाबला जीतने वाली मुंबई अब लगातार 5 मुक़ाबले जीतकर तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है। रविवार को हुए पहले मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रन से हराकर एक बड़ी जीत प्राप्त कर ली। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई ने अपने 20 ओवर में 215 रनों का विशाल स्कोर खड़ा दिया। उनके लिए रायन रिक्लटन और सुर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक जड़े। रोहित शर्मा ने मयंक यादव के पहले ओवर में 2 छक्के लगाए लेकिन 12 रन बनाकर वह आउट हो गए। विल जैक्स, नमन धीर और कौर्बिन बौश ने उपयोगी पारियां खेलीं जिससे मुंबई के स्कोर 200 के पार चला गया। लखनऊ के लिए मयंक यादव और आवेश खान ने 2-2 व प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया।


चेज़ करने उतरी लखनऊ का कोई भी बल्लेबाज़ लंबी पारी नहीं खेल सका जिसकी वह से टीम 54 रनों से पीछे रह गयी और 20 ओवरों में 161 रनों पर ऑलआउट हो गई। जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाज़ी के आगे लखनऊ के बल्लेबाज़ फीके नज़र आए। बुमराह ने 22 देकर 4 विकेट लिए। उनका साथ ट्रेंट बोल्ट ने दिया जिन्होंने 3 विकेट लिये। इस जीत के सबसे बड़े सूत्रधार विल जैक्स रहे जिन्होंने पहले बल्लेबाज़ी में 29 रन बनाए और उसके बाद एक ही ओवर में खतरनाक दिख रहे निकोलस पूरन और फिर कप्तान रिषभ पंत को आउट कर लखनऊ की इस चेज़ में कमर तोड़ दी। जैक्स को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। लखनऊ के लिए सिर्फ आयुष बडोनी और मिचेल मार्श ही 30 रनों का आंकड़ा पार कर सके।   

Tags:

Community Feedback