स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नज़र आएंगे। वह टीम के रेगुलर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को रिप्लेस करेंगे जो कि कोहनी में फ्रै्क्चर के चलते आइपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। गायकवाड़ 2024 में धोनी के बाद चेन्नई के कप्तान बने थे।


गायकवाड़ को 30 मार्च को हुए राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ मुक़ाबले में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोटिल हो गए थे जिसके बाद से उन्होंने दो मैच खेले हैं। कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा ‘‘उसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहाटी में चोट लगी थी. वह दर्द के बावजूद खेल रहा था. हमने ‘एक्स रे' कराया. फिर हमने एमआरआई करवाया जिसमें उनकी कोहनी में फ्रेक्चर का पता चला “। कोच फ्लेमिंग ने कोलकाता के ख़िलाफ होने वाले मुक़ाबले से पहले कहा कि धोनी ने चेन्नई की कप्तानी लेने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई।


उन्होंने कहा “ उन्होंने आगे आकर हमें इस स्थिति से बाहर निकालने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई. इसलिए इसमें कभी कोई संदेह नहीं था. हम रिप्लेसमेंट पर विचार करेंगे. हमारे पास टीम में कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं जो कुछ समय से हमारे साथ हैं, इसलिए हम पहले टीम के अंदर से ही देखेंगे. लेकिन हां, यह देखने का एक अवसर है कि हम अगले सालों में टीम को कैसे बेहतर बना सकते हैं। “ धोनी की अग़ुवाई में चेन्नई अपना अगला मुक़ाबला कोलकाता के ख़िलाफ 11 अप्रैल को ख़ेलेगी। 

Tags:

Community Feedback