बिजनौर- बिजनौर के झालू क्षेत्र में नहाने के लिए नहर में कूदे दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। जबकि, उनके तीन साथियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह पानी के बहाव में बह गए। सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शव काफी दूर आगे बरामद हुए। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


यह घटना गुरूवार देर शाम झालू कस्बे के नहर के पास हुई। दरअसल, धामपुर नगर के रहने वाले 28 वर्षीय आदिल पुत्र जमील और 27 वर्षीय जीशान पुत्र रईस अपने साथियों के साथ कार से बिजनौर के एक गांव में शामिल होने के लिए गए थे। गुरूवार देर शाम सभी कार से वापस लौट रहे थे। वह झालू के पास नहर के पास रूके। उसके बाद गर्मी से राहत पाने को सभी उसमें नहाने लगे। इस बीच आदिल व जीशान ने नहर में छलांग लगाई, लेकिन वह तेज बहाव के चलते खुद को संभाल नहीं पाए और डूबने लगे। उनके साथियों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह डूबते चले गए।


उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को दी। शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर गोताखोरों को बुलाया और उनकी तलाश शुरू कराई। दिन ढलने तक उनका कुछ पता नहीं लग सका। ऐसे में आधी रात में काम बाधित हो गया। लेकिन, सुबह के समय फिर से सर्च अभियान चलाया गया। जिसके के बाद आदिल का शव घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर रपटे के नीचे से बरामद किया गया। वहीं, 4 किमी दूर जीशान का शव मिला। शव बरामद होते ही परिवार में कोहराम मच गया। हल्दौर थाना प्रभारी पुष्कर मेहरा ने बताया कि डूबने के बाद दोनों युवकों के शवों को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


पुलिस ने युवकों के डूबने के बाद मौके पर गोताखोरों को बुला लिया था। उसके बाद देर रात तक उनका कोई पता नहीं लग सका। जिसके बाद पानी को बंद करा दिया गया। शाम पांच बजे के बाद से शुरू हुआ अभियान शुक्रवार सुबह सात बजे शव मिलने के बाद थमा। घटना को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से हिदायत दी गई है कि तेज बहाव के बीच युवक नहरों में नहाने न पहुंचे। बता दें कि गर्मी के मौसम में इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं।

Tags:

Community Feedback