एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने हाल ही में दिए गए एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उर्वशी के एक बयान पर लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया, जिसके बाद उन्होंने अपने बयान से यू-टर्न ले लिया। दरअसल, उर्वशी सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में नज़र आई थीं, जहाँ उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम से लगभग एक किलोमीटर दूर उनके नाम पर एक मंदिर है, जहाँ पर लोग पूजा-अर्चना करते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।
क्या कहा था उर्वशी ने
उर्वशी ने पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा था, "उत्तराखंड में पहले से ही मेरे नाम का एक मंदिर है, आप बद्रीनाथ जाएँगे तो उससे लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर है।" उर्वशी के इस शॉकिंग स्टेटमेंट के बाद शो के होस्ट सिद्धार्थ ने उनसे बार-बार सवाल किया कि क्या सच में ऐसा है? क्या लोग सच में वहाँ पूजा करते हैं और मन्नतें माँगते हैं? इस पर उर्वशी ने कहा, "अब मंदिर है तो ऐसा ही करेंगे।" उन्होंने आगे बताया कि वह चाहती हैं ऐसा ही कुछ साउथ में भी हो, उनके फैंस के लिए। इस बयान के बाद लोगों ने इस दावे को लेकर काफी आलोचना की और उन्हें जमकर ट्रोल किया।
विवाद के बाद पलटा बयान
उर्वशी ने बढ़ते मंदिर विवाद को देखते हुए अपने बयान से पलट गईं। उनकी टीम की ओर से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया, जिसमें उर्वशी का कहना है कि उन्होंने यह नहीं कहा था कि "उर्वशी रौतेला का मंदिर है", बल्कि यह कहा था कि "उनके नाम पर मंदिर है"। स्टेटमेंट में उन्होंने कहा, "उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है, न कि मेरा मंदिर है। लोग ठीक से सुनते भी नहीं हैं, बोलने से पहले आप वीडियो ठीक से देखें।"
बता दें कि इस विवाद के बाद उर्वशी की माँ मीरा ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने मंदिर की फोटो शेयर की और एक लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा। उन्होंने भी यही लिखा कि "उर्वशी का बयान इस मंदिर पर था, न कि यह था कि उनका मंदिर है"।
वैसे उर्वशी हमेशा ही कुछ न कुछ बात को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं और लोग अक्सर उन्हें ट्रोल करते हैं।
Community Feedback