meerut - फिल्म ‘जाट‘ का प्रोमोशन करने मेरठ पहुंचे बॉलीवुड स्टार सनी देओल, शॉप्रिक्स और पीवीएस मॉल में फैंस से की मुलाकात
मेरठ- फिल्म ‘जाट‘ के पूरे भारत में रिलीस होने के बाद फिल्म का प्रोमोशन करने के लिए बॉलीवुड स्टार और...
मेरठ विद्युत लाइन की चपेट में आने से भैंसा की मौत हो गई, बता दे अचानक भैंसा हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे किसान का लाखों रुपए का नुकसान हो गया ।
वही विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगो ने हंगामा किया , थाना हस्तिनापुर क्षेत्र के मालीपुर गांव में 11000 किलोवाट की जर्जर हाइटेंशन लाइन सुबह टूटकर नाली में पड़ी हुई थी खेत पर किसान मंगत सिंह पुत्र किरनी अपना भैंसा चराने के लिए गया था , तभी उसके भैंसे का पैर टूटी पड़ी हाई टेंशन लाइन पर आ गया जिससे उसके भैंसे की दर्दनाक मौत हो गई।
बता दे पीड़ित किसान ने मुआवजा की मांग को लेकर भैंसे को इंटीमार्टम के लिए भेज दिया गया है,इस बारे में जब विद्युत उपखंड केंद्र कुन्हैड़ा के अवर अभियंता सतबीर कुमार से पूछा गया तब उन्होंने कहा कि 11000 की लाइन का तार नहीं टूटा है एचटी लाइन का तार अचानक टूटा था जिसकी लाइन काट दी गई थी फिर भी करंट कैसे आया इसकी जांच कराई जा रही है.
Community Feedback