मेरठ- फिल्म ‘जाट‘ के पूरे भारत में रिलीस होने के बाद फिल्म का प्रोमोशन करने के लिए बॉलीवुड स्टार और फिल्म के मुख्य कास्ट सनी देओल शनिवार को मेरठ पहुंचे...वो सबसे पहले दिल्ली रोड के शॉप्रिक्स मॉल पहुंचे, जिसके बाद सनी देओल शास्त्री नगर के पीवीएस मॉल पहुंचे, जहां उन्होंने फैंस से मुलाकात की और फिल्म के बारे में बताया ।


अभिनेता सनी देओल के साथ फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मालीनेनी भी रहे, फिल्म डायरेक्टर गोपीचंद मालीनेनी तेलगू फिल्मों के स्क्रीन राइटर हैं, लेकिन उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणवी कल्चर में जाट समाज की साझेदारी और भागीदारी को देखकर ‘‘जाट‘‘ मूवी बनाई, जिसमें मशहूर अभिनेता सनी देओल ने एक जाट के रूप में रोल अदा किया है, जिसको फैंस काफी सराह रहे हैं, शनिवार को सनी देओल के मेरठ आने पर फैंस की भीड़ लग गई और हर कोई उनके साथ सेल्फी लेने और मिलने की होड़ में लगा रहा।


Tags:

Community Feedback